Saturday, May 10, 2025

मातम में बदली शादी की खुशियां, दस दिन पहले दूल्हे की सड़क हादसे में मौत

हाथरस। रविवार को हाथरस रोड पर गांव बढ़ार के निकट तेज़ रफ्तार मैक्स वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की 10 दिसम्बर को शादी होनी थी, जिसकी मौत ने परिवार में खुशियां मातम में बदल गई हैं।

कोतवाली चंदपा के गांव मीतई निवासी चौबीस वर्षीय राहुल पुत्र रवेन्द्र सिंह की 10 दिसम्बर को शादी तय थी। शादी की सभी तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल था।

रविवार दोपहर को राहुल अपने फूफा राघवेन्द्र के साथ बाइक पर आगरा जा रहे थे, जब रास्ते में बढ़ार चौराहा पार करते समय सामने से आई एक तेज़ मैक्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार गिर पड़े, जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल राघवेन्द्र को राहगीरों और पुलिस की मदद से सादाबाद सीएचसी भेजा गया, जबकि राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिवार में कोहराम मच गया और वह अस्पताल पहुंच गए।

राहुल नोएडा में रेडीमेड कपड़े का काम करता था। उसकी शादी एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की बेटी वंदना से तय हुई थी।

हादसे की खबर मिलते ही वंदना बेहोश हो गई और उसके घर में भी मातम छा गया। वंदना और उसका परिवार हाथरस पुलिस लाइन में रहते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय