नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही वहीं अधिकांश दाल-दलहन के भाव भी गिर गए जबकि मीठे में मिश्रित रुझान रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 81 रिंगिट की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 3806 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 1.61 सेंट गिरकर 60.99 सेंट प्रति पाउंड रह गया।
बीते सप्ताह सरसों तेल 219 रुपये, मूंगफली तेल 146 रुपये, सूरजमुखी तेल 147 रुपये, सोया रिफाइंड 366 रुपये और पाम ऑयल 293 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि वनस्पति ऑयल के भाव में 147 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 16630 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20000 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18534 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 14652 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 10256 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 12747 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।