Thursday, January 23, 2025

गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात 155 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। दस फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। गहलोत ने बजट के जरिए जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाओं की झड़ी लगाई। इसके बाद घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारी दे दी। बजट के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 155 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए, जिसमें 100 से ज्यादा एसडीएम और 50 एडीएम का तबादला हुआ है। जबकि तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर आरएएस बने दो अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है, जबकि एक एसडीएम शिवा चौधरी को एपीओ किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार जांगिड़ को अतिरिक्त आयुक्त जीएस जयपुर, असलम शेर खान को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर, विष्णु कुमार गोयल को संयुक्त शासन सचिव पर्यटन विभाग जयपुर, हरि सिंह मीणा को प्रबंधन अधिकारी बीकानेर, चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रोहतक जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, संजय कुमार माथुर को सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, नरेश बुनकर को जिला रसद अधिकारी उदयपुर, अशोक कुमार योगी को सचिव नगर विकास न्यास अलवर, महावीर प्रसाद नायक को उपनिदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, इंद्रजीत सिंह को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अलवर लगाया गया है।

इसी तरह सत्यनारायण आमेटा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां, सुरेश चौधरी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमेर विकास प्राधिकरण जयपुर, मुन्नी देवी यादव को भू प्रबंधन अधिकारी भरतपुर, राजेंद्र सिंह चुंडावत को सचिव नगर विकास न्यास जैसलमेर, राजेश डागा को उपायुक्त नगर निगम कोटा, प्रीति सिंह पंवार को उपनिदेशक एचसीएम रिपा जयपुर, दीपाली भगवती को संपदा प्रबंधन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर, गोवर्धन लाल मीणा को उपखंड अधिकारी मांगरोल बारां, विनोद कुमार को उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा, गरिमा लाटा को संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर, रक्षा पारीक को उपखंड अधिकारी आमेट राजसमंद, प्रियव्रत सिंह चारण को प्रबंधक रविंद्र रंगमंच जयपुर, अभिषेक गोयल को उपखंड अधिकारी सांगोद कोटा, दिनेश चंद्राकर को उपखंड अधिकारी आनंदपुरी बांसवाड़ा, दिनेशराय सापेला को अतिरिक जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा लगाया गया है।

इसी प्रकार दुर्गा शंकर मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एमबी अतिरिक जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, बिंदु खत्री को रजिस्टार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, मीनू वर्मा को उपखंड अधिकारी लोहावट जोधपुर, पूजा सक्सेना को आयुक्त नगर परिषद पाली, बृजेश कुमार पांडे को उपखंड अधिकारी नया गांव उदयपुर, लक्ष्मण कटारा को उप सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर, संजू मीणा को उपायुक्त आमिर विकास प्राधिकरण अजमेर, अशोक कुमार त्यागी को उपखंड अधिकारी अलवर, भरत भूषण गोयल को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार संबंधी विभाग टोंक, सुखाराम पिंडेल को उपखंड अधिकारी रुपनगढ़ अजमेर लगाया गया है।

इसी तरह रामकुमार वर्मा को उपखंड अधिकारी लाखेरी बूंदी, महिपाल सिंह को उपखंड अधिकारी मालपुरा टोंक, मुकेश चौधरी प्रथम को उपखंड अधिकारी डूंगरपुर बीकानेर, आकांक्षा भैरव को सहायक कलेक्टर जोधपुर, विरमाराम को उपखंड अधिकारी फतेहगढ़ जैसलमेर, निशा सारण को उपखंड अधिकारी बदनोर भीलवाड़ा, सुरेश कुमार को उपखंड अधिकारी रायपुर पाली, नीलम लखारा को सहायक कलेक्टर गिरवा उदयपुर, युगांतर शर्मा को उपायुक्त एसएमएसए एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, बाबूलाल जाट को उपखंड अधिकारी साबला डूंगरपुर, राजवीर सिंह यादव को उपखंड अधिकारी नीमकाथाना सीकर, गोपाल परिहार को ऊपर नगर निगम जोधपुर दक्षिण, भंवरलाल जंगरोल को उपखंड अधिकारी रोहट पाली लगाया गया है।

शैलेश बैरवा को उपखंड अधिकारी घाटोल बांसवाड़ा, रूबी अंसार को सहायक निदेशक लोकसेवा प्रशासनिक सुधार विभाग सवाई माधोपुर, रजत कुमार विजय वर्गीय को सहायक निरीक्षक लोकसेवा प्रशासन विभाग बारां, दीपक मित्तल को उपखंड अधिकारी असनावर झालावाड़, राकेश मीणा को उपखंड अधिकारी फूनियांकला भीलवाड़ा, सुप्रिया को उपखंड अधिकारी झुंझुनूं, दिव्या को उपायुक्त नगर निगम अजमेर, ललित मीणा को उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर, मनीषा को उपखंड अधिकारी छिपाबड़ोद बारां, राहुल कुमार मेहरोत्रा को उपखंड अधिकारी हिंडोली बूंदी, गौरव कुमार मित्तल को उपखंड अधिकारी टोडाभीम करौली लगाया गया है।

सीमा तिवारी को उपखंड अधिकारी मंडरायल करौली, राजू शर्मा को उपखंड अधिकारी ओसियां जोधपुर, सुनीता मीणा को सहायक निरीक्षक लोक सेवाएं प्रशासन सुधार सम्मान विभाग भरतपुर, दुर्गा प्रसाद मीणा को उपखंड अधिकारी देवली टोंक, जवाहर राम चौधरी को उपखंड अधिकारी देचू जोधपुर, बृजेश कुमार को खंड अधिकारी खंडेला सीकर, सुनीता यादव को निबंधक राजस्व मंडल अजमेर, सुबोध सिंह चारण को उपखंड अधिकारी बिजोलिया भीलवाड़ा, बृजेश गुप्ता को उपखंड अधिकारी राजसमंद, शिप्रा जैन को सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जयपुर, स्वाति गुप्ता को उपखंड अधिकारी टिब्बी हनुमानगढ़, राधेश्याम मीणा को प्राधिकृत अधिकारी जयपुर विकास प्राधिकरण, मुक्ताराव को उपखंड अधिकारी जयपुर से दक्षिण, मनमोहन शर्मा को उपखंड अधिकारी नाथद्वारा राजसमंद, शिवाजी कांडला को सहायक कलेक्टर मुख्यालय, निखिल कुमार को उपखंड अधिकारी पुष्कर अजमेर लगाया गया है।

यशवंत मीणा को खंड अधिकारी सपोटरा करौली, रवि कुमार गोयल को उपखंड अधिकारी डीग भरतपुर, भीनू देवल को उपखंड अधिकारी को टर्न एवं पदेन परियोजना अधिकारी जनजातीय कोटडा उदयपुर, विकास प्रजापत को उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी सीकर, सिद्धार्थ संदू को उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा जालोर, मोनिका समोर को उपखंड अधिकारी काठगढ़ अजमेर, पूनम को उपखंड अधिकारी भीनमाल जालोर, डॉक्टर गरिमा शर्मा को उपायुक्त एसएम एसएम राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर, निहारिका शर्मा को नगर निगम जयपुर हेरिटेज, रवि प्रकाश को उपखंड अधिकारी रामरस बाड़मेर, महेश गंगोरिया को उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ भीलवाड़ा, हकीम चलानिया को उपखंड अधिकारी मांडल भीलवाड़ा, मालविका त्यागी को सहायक कलेक्टर बूंदी लगाया गया है।

ऋषि सुधांशु पांडे को उपखंड अधिकारी समिति उदयपुर, सरिता शर्मा को सहायक कलेक्टर मुख्यालय बस्सी जयपुर, हनुमाना राम को उपखंड अधिकारी चितलवाना जालोर, कृति व्यास को उपखंड अधिकारी कनवास कोटा, पदमा देवी को उपखंड अधिकारी बावड़ी जोधपुर, कल्पित शिवराम को उपखंड अधिकारी नोखा बीकानेर दक्षिण, नेहा मिश्रा को उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह टोंक, रवि कुमार को उपखंड अधिकारी रावतसर हनुमानगढ़, सुनील कुमार को उपखंड अधिकारी नारायणपुर अलवर, राजेश जाखड़ को उपखंड अधिकारी चौमू जयपुर, देवी लाल यादव को उपखंड अधिकारी अजमेर, कुणाल रहट को उपखंड अधिकारी बचेली धौलपुर, मनीषा चौधरी को सहायक कलेक्टर जयपुर, अनीता मान को उपखंड अधिकारी भूपालसागर चित्तौड़गढ़ और सृष्टि जैन को उपखंड अधिकारी उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना किशनगंज बारां लगाया गया है।

भरत राज गुर्जर को उपखंड अधिकारी मसूदा अजमेर, पुखराज कठोतिया को उपखंड अधिकारी लूणी जोधपुर, राजेंद्र कुमार को उपखंड अधिकारी छत्तरगढ़ बीकानेर, दिव्यराज सिंह चुंडावत को उपखंड अधिकारी रानी पाली, संजीव कुमार किधर को उपखंड अधिकारी सांचौर जालोर, संजना जोशी को उपखंड अधिकारी पीलीबंगा हनुमानगढ़, पुनीत कुमार गेलरा को उपखंड अधिकारी शाहपुरा भीलवाड़ा, यतीन्द्र पोरवाल को उपखंड अधिकारी सागवाड़ा डूंगरपुर, कुलदीप सिंह शेखावत को उपखंड अधिकारी पीपल खूंट प्रतापगढ़, जोगेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी नदबई भरतपुर, भजनलाल स्वामी को उपखंड अधिकारी विराटनगर जयपुर, नेहा छीपा को उपखंड अधिकारी जयपुर भीलवाड़ा, राजेंद्र कुमार को उपायुक्त नगर निगम बीकानेर और अर्चना बुगालिया को उपखंड अधिकारी कपासन चितौड़गढ़ लगाया गया है।

नीतू करोड़ को उपखंड अधिकारी सैंथल दौसा, विष्णु बंसल को उपखंड अधिकारी भरतपुर, मनोज को उपखंड अधिकारी कुचामन सिटी नागौर, बृजेश कुमार को सहायक कलेक्टर मुख्यालय टोंक, अर्चना चौधरी को उपखंड अधिकारी सज्जनगढ़ बांसवाड़ा, गोविंद राम को उपखंड अधिकारी आबूरोड सिरोही, छत्रपाल चौधरी को उपखंड अधिकारी उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास प्राधिकरण शाहबाद बारां, पूजा मीणा को सहायक कलेक्टर चौमूं जयपुर, मनीषा कुमारी मीणा को उपखंड अधिकारी सहाड़ा उदयपुर, दीपक सिंह खटाना को उपखंड अधिकारी रावतभाटा चित्तौड़गढ़, गुलाब सिंह वर्मा को उपखंड अधिकारी छबड़ा बारां, रेखा मीणा को उपखंड अधिकारी सैपऊ धौलपुर, राम सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी सिणधरी बाड़मेर और ओमप्रकाश चंदेलिया को उपखंड अधिकारी मंडावा झुंझुनूं लगाया गया है।

दीपक महावर को उपखंड अधिकारी अंता बारां, पूरण मार शानी को खंड अधिकारी मेड़ता नागौर, रमेश कुमार को उपखंड अधिकारी बीदासर चूरू, रवि कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी करौली, कपिल कुमार कोठारी को उपखंड अधिकारी लसाडिया उदयपुर, गरिमा शर्मा को उपखंड अधिकारी बागोड़ा, संजीव कुमार वर्मा को खंड अधिकारी लूणासर बीकानेर, बाबूलाल को उपखंड अधिकारी बामनवास सवाई माधोपुर, नवज्योति खमरिया को सहायक कलेक्टर मुख्यालय अलवर, प्रीति को सहायक कलेक्टर मुख्यालय करौली, अमिता बिश्नोई को उपखंड अधिकारी करसाना श्रीगंगानगर और गौरव बांकावत को सहायक आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर लगाया गया है।

भारती फुलफकर को उपखंड अधिकारी विजयनगर श्रीगंगानगर, निरमा विश्नोई को खंड अधिकारी भीलवाड़ा, अभिमन्यु सिंह को उपखंड अधिकारी अरनोद प्रतापगढ़, नारायणलाल जीनगर को खंड अधिकारी करेड़ा भीलवाड़ा, कविता गोदारा को उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ झुंझुनूं, जय कौशिक को उपखंड अधिकारी सीकर, गिरधर सिंह को उपखंड अधिकारी बाड़ी धौलपुर, मणिलाल तीरघर को उपखंड अधिकारी झाड़ोल उदयपुर, संजय कुमार को सहायक कलेक्टर श्रीगंगानगर, रामनिवास मीणा को सहायक निदेशक लोकसेवा प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग नागौर लगाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!