मेरठ। सीडीओ मेरठ की अध्यक्षता में किया गया पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना से सम्बन्धित साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना से सम्बन्धित साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उपस्थित सभी वेण्डर्स द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित कुल 43 उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों,लम्बित प्रकरण के विषय में अवगत कराया गया। इस क्रम में सीडीओ द्वारा प्राप्त शिकायतों की एक्स-ऐल शीट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ को दिए गए। जिससे कि प्राप्त शिकायतों से उच्च स्तर पर अवगत कराया जा सके। इसी के साथ सीडीओ द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनार्न्तगत अधिक से अधिक पंजीकरण करते हुए समय अर्न्तगत सोलर रुफटॉप लगाने के निर्देर्श दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
इस अवसर पर हरी लाठे, मनोज गुप्ता, गर्वित गौतम, अंकित गुप्ता, अभिनव रघुवंशी, मनोज शर्मा अन्य वेण्डर्स एवं प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा बैठक में भाग लिया गया।