जयपुर। जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले लोगों को निगरानी रखते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस अब तक 100 से अधिक को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 200 को समझाइश कर घर भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डाॅ.राजीव पचार ने बताया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों बंदूक और गोलियों के साथ फोटो डालने और ‘खुद’ को डॉन घोषित करने का चलन बढ़ गया है। इसी क्रम में अपने आप को ‘डॉन’ बताने वाले गैंगस्टर्स लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा, सम्पत नेहरा व रितिक बॉक्सर को फॉलो करने और ‘लाइक’ करने वालों पर भी जयपुर कमिश्नरेट द्वारा लगातार कार्रवाई कर शिकंजा कसा जा रहा है।
ऐसे युवाओं को जयपुर पुलिस ने रडार पर लिया है,जो इन गैंगेस्टर्स की पोस्ट को लाइक और शेयर कर रहे हैं। जिसके चलते जयपुर कमिश्नरेट में ऐसे आदतन अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो-लाइक करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन युवाओं को थाने लाकर समझाइश की जा रही है।
साथ ही जिला स्तर पर गठित परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा ऐसे युवाओं के परिजनों को भी उनकी गतिविधियों की जानकारी के साथ अपराधियों से दूर रहने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने का परामर्श भी दिया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि गंभीर वारदात करवाने वाले बदमाशों को शहर के युवा फॉलो कर रहे हैं। उक्त बदमाशों को फॉलो करने और ‘लाइक’ करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।
जो बदमाशों के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। इसके तहत उनके लाइक व फॉलो करने वाले जयपुर के युवाओं को चिन्हित किया जा रहा है।