Friday, December 27, 2024

जायसवाल-गिल के आगे वेस्ट इंडीज ने हथियार डाले, पांच मैचों की शृंखला 2-2 से की बराबर

लौडरहिल- भारत ने यशस्वी जायसवाल (84 नाबाद) और शुभमन गिल (77) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत शनिवार को चौथे टी20 में वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से रौंदकर पांच मैचों की शृंखला 2-2 से बराबर कर ली।

वेस्ट इंडीज ने शिमरन हेटमायर (39 गेंद, 61 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा। जायसवाल-गिल की जोड़ी के दम पर भारत 17 ओवर में ही इस लक्ष्य तक पहुंच गया।

गिल और जायसवाल ने 165 रन जोड़कर टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी श्रीलंका के विरुद्ध 2017 में पहले विकेट के लिये 165 रन जोड़े थे। यह कुल मिलाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने 2022 में आयरलैंड के विरुद्ध 176 रन की साझेदारी की थी।

जायसवाल ने 51 गेंद पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाये। गिल 47 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 77 रन बनाकर आउट हो गये, जिसके बाद तिलक वर्मा (सात नाबाद) ने जायसवाल के साथ मिलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। वेस्ट इंडीज और भारत अब रविवार को निर्णायक मैच में आमने-सामने होंगे।

लौडरहिल की आसान पिच पर भारतीय युवाओं ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी की सर्वोत्तम मिसाल पेश की। वेस्ट इंडीज ने जहां रन बनाने की कोशिश में लगातार विकेट गंवाये थे, वहीं जायसवाल-गिल ने जोखिम और अनुशासन का बेहतरीन मिश्रण कर रन बनाये। एक मैच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, जबकि संयम के साथ पारी की शुरुआत करने वाले गिल ने चौथे ओवर में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले।

भारत ने पांच ओवर में 50 रन पूरे किये, जबकि 10 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 11वें ओवर में अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किये। भारत का एकमात्र विकेट 16वें ओवर में गिरा, जब गिल डीप मिडविकेट पर खड़े फील्डर को कैच देकर पवेलियन लौट गये। भारत ने 17 ओवर के अंत में 177 रन बना लिये। जायसवाल-तिलक ने 18वें ओवर की पहली गेंद वाइड होने के कारण एक रन चुराया और भारत ने मुकाबला जीत लिया।

इससे पूर्व, वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले ओवर में अक्षर पटेल की लय बिगाड़ते हुए 14 रन जोड़ लिये। पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी, हालांकि रन बनाने के उतावलेपन में वेस्ट इंडीज को तेज़ी से विकेट गंवाने पड़े। अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में काइल मेयर्स (सात गेंद, 17 रन) और ब्रैंडन किंग (16 गेंद, 18 रन) को आउट किया, जबकि पावरप्ले के फौरन कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन (एक) और रोवमैन पॉवेल (एक) के बहुमूल्य विकेट चटकाये।

युज़वेंद्र चहल ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में 32 रन दिये लेकिन चौथे ओवर में शे होप का विकेट लेकर इसकी भरपाई की। होप ने 29 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि चहल ने हेटमायर के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी तोड़ी। पहले तीन ओवर में 30 रन देने के बाद अक्षर ने भी चौथे ओवर में रोमारियो शेफर्ड को आउट कर अपना स्पेल समाप्त किया।

मुकेश कुमार की गेंद पर जेसन होल्डर के आउट होने से वेस्ट इंडीज का सातवां विकेट 123 रन पर गिर गया, हालांकि हेटमायर का संघर्ष जारी रहा। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर 35 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हेटमायर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर दूसरी गेंद पर आउट हो गये, हालांकि उनकी जुझारू पारी की बदौलत कैरिबियाई टीम आखिरी पांच ओवर में 57 रन जोड़ने में सफल रही।

हेटमायर ने 39 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 61 रन बनाये। ओडियन स्मिथ (12 गेंद, 15 रन) और अकील हुसैन (दो गेंद, पांच रन) ने अंतिम चार गेंदों पर 11 रन जोड़कर वेस्ट इंडीज को 178/8 के स्कोर तक पहुंचाया।

भारत के सबसे किफायती गेंदबाज कुलदीप ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये। अक्षर, चहल और मुकेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय