लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में हिंदुओं पर विवादित भाषण दिया था जिसको लेकर बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं है इस दौरान बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में झूठ का सहारा लेकर हिंदू संस्कृति और सनातन संस्कृति पर अभद्र टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं। जब उन्हें वोट बैंक की राजनीति करनी होती है तो वह जनेऊ पहनते हैं और रुद्राभिषेक अनुष्ठान करते हैं, लेकिन जब वो सदन में जाते हैं तो उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता बाहर आ जाती है. इंडी अलायंस बार बार सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म का अपमान करते आ रहे हैं. बांसुरी स्वराज ने कहा, कि अपने बयान के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।