नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई यमुना प्राधिकरण की टीम पर खनन माफियाओं द्वारा किए गए हमले के मामले में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सख्त एक्शन लिया है। बताया जा रहा है पुलिस ने प्राधिकरण टीम का सहयोग नहीं किया था।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने साद मियां खान ने जगनपुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी समेत सभी कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच में चौकी प्रभारी व अन्य द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने की पुष्टि हुई है।
बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना संजय कुमार श्रीवास्तव ने 3 दिन पूर्व थाना दनकौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अवैध खनन रोकने के लिए उनकी टीम सेक्टर-17 में गई थी। वहां पर जेसीबी और चार डंपर मौजूद थे। रोकने पर अवैध खनन कर रहे लोगों ने टीम के ऊपर हमला कर दिया। इस मामले में दीपक कसाना समेत 10 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी की है। शेष फरार लोगों की गिरफ्तारी की पुलिस प्रयास कर रही है।