मेरठ। मेरठ में 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को ड्यूटी में देरी पर कारण बताओटिस मिला। नोटिस के जवाब में पीएसी के जवान ने अपने सीनियर को लिखा कि पत्नी सपने में खून पीने की कोशिश करती है, जिससे रात में सो नहीं पाता और डिप्रेशन की दवा ले रहा है।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमांडेंट ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पीएसी के जवान का स्पष्टीकरण सुनकर अधिकारी दंग रह गए हैं। जवान ने कहा मेरी बीवी से मेरा झगड़ा चल रहा है। बेशक वो यहां नहीं है, लेकिन फिर भी मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठ जाती है। फिर वो मेरा खून पीती है। इस कारण मैं न तो अपने काम पर ध्यान दे पाता हूं और न ही खुद पर।
जानकारी के मुताबिक, यह जवान 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। जवान काफी समय से ऑफिस में काम में लापरवाही बरतने लगा था। साथ ही समय पर दफ्तर भी नहीं आ रहा था। यहां तक कि वर्दी तक सही से नहीं पहन रहा था। न ही शेविंग बनाकर आ रहा था। यह सब देख सेनानायक ने उससे जवाब मांगा था। अब जवान ने सेनानायक को जवाब दिया है तो सब हैरान रह हैं। जवान ने तो यह तक कह दिया कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवान की शरण में जाना चाहता है।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
इस सवाल-जवाब का फोटो भी वायरल हुआ। मीडिया ने जब अधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली और जवान की काउंसलिंग पर विचार करने की जानकारी दी है। वायरल कागज के अनुसार, जवान की पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में उसकी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और उसका खून पीने का प्रयास करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता। इसी कारण वह ऑफिस समय पर नहीं पहुंच पाता। जवान ने आगे बताया कि वह डिप्रेशन की दवा ले रहा है और उसकी मां की तबीयत भी खराब है। उसने भगवान की शरण में जाने का रास्ता मांगा ताकि उसे दुखों से मुक्ति मिल सके।