Tuesday, April 15, 2025

डयूटी में देरी से आने पर पीएसी के जवान का जवाब, साहब! सपने में आती है बीवी, छाती पर बैठकर पीती है मेरा खून…

मेरठ। मेरठ में 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को ड्यूटी में देरी पर कारण बताओटिस मिला। नोटिस के जवाब में पीएसी के जवान ने अपने सीनियर को लिखा कि पत्नी सपने में खून पीने की कोशिश करती है, जिससे रात में सो नहीं पाता और डिप्रेशन की दवा ले रहा है।

मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में

 

 

 

यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमांडेंट ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पीएसी के जवान का स्पष्टीकरण सुनकर अधिकारी दंग रह गए हैं। जवान ने कहा मेरी बीवी से मेरा झगड़ा चल रहा है। बेशक वो यहां नहीं है, लेकिन फिर भी मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठ जाती है। फिर वो मेरा खून पीती है। इस कारण मैं न तो अपने काम पर ध्यान दे पाता हूं और न ही खुद पर।

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

 

 

जानकारी के मुताबिक, यह जवान 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। जवान काफी समय से ऑफिस में काम में लापरवाही बरतने लगा था। साथ ही समय पर दफ्तर भी नहीं आ रहा था। यहां तक कि वर्दी तक सही से नहीं पहन रहा था। न ही शेविंग बनाकर आ रहा था। यह सब देख सेनानायक ने उससे जवाब मांगा था। अब जवान ने सेनानायक को जवाब दिया है तो सब हैरान रह हैं। जवान ने तो यह तक कह दिया कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवान की शरण में जाना चाहता है।

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

 

यह भी पढ़ें :  मेरठ में पेड़ पर लटकी मिली लवारिस युवक की लाश, पुलिस कर रही पड़ताल

 

इस सवाल-जवाब का फोटो भी वायरल हुआ।  मीडिया ने जब अधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली और जवान की काउंसलिंग पर विचार करने की जानकारी दी है। वायरल कागज के अनुसार, जवान की पत्नी से विवाद चल रहा है। सपने में उसकी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और उसका खून पीने का प्रयास करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता। इसी कारण वह ऑफिस समय पर नहीं पहुंच पाता। जवान ने आगे बताया कि वह डिप्रेशन की दवा ले रहा है और उसकी मां की तबीयत भी खराब है। उसने भगवान की शरण में जाने का रास्ता मांगा ताकि उसे दुखों से मुक्ति मिल सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय