Monday, March 31, 2025

मायावती पर दिया गया मेरा बयान सहीं, सरकार बड़े अरब पतियों को फायदा पहुंचा रही : राहुल गांधी

रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधीे दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में है। बसपा प्रमुख मायावती पर दिए गए बयान पर वे दूसरे दिन भी हमलावर रहे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मायावती को लेकर उन्होंने पूर्व में जो बयान दिया था वो सही है। राहुल ने फिर दोहराते हुए कहा कि यदि मायावती ठीक से चुनाव लड़ती तो भाजपा

मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !

की जीत कभी नहीं होती। राहुल गांधी ने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार दोपहर माडर्न रेल कोच फैक्टरी (आरेडिका) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरेडिका के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया भर में चीजों का प्रोडक्शन कम हो रहा है। देश में भी यही हो रहा है लेकिन आरेडिका भारी संख्या में रेल डिब्बे बनाकर कीर्तिमान बना रहा है। वो करीब एक घंटे तक आरेडिका में रहे। लालगंज में आयोजित युवा संवाद में सांसद राहुल गांधी ने अडानी के

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी की हत्या, ससुर व साले पर हत्या का आरोप

बहाने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार देश के दो-तीन बड़े अरब पतियों को ही फायदा पहुंचा रही है, जिससे देश में बेरोजगारी बढ़ी है। प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाते हैं, जहां वे डोनाल्ड ट्रंप से मिलते हैं। अमेरिका में पत्रकारों ने प्रधानमंत्री से अडानी के बारे में प्रश्न किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उसे व्यक्तिगत मामला बता कर टाल दिया। उन्होंने अडानी के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत नहीं की।

मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

राहुल ने कहा कि अमेरिका में अडानी के खिलाफ केस चल रहा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस मामले को व्यक्तिगत बता रहे हैं। पूछा कि यह कैसा जवाब है, अमेरिका की प्रेस प्रधानमंत्री से अडानी के बारे में प्रश्न पूछ रही है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि अडानी हमारे मित्र हैं। वह अमेरिका के राष्ट्रपति से ऐसा सवाल नहीं पूछेंगे। अडानी के खिलाफ अमेरिका में भ्रष्टाचार का केस है। उन्होंने चोरी की है और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह पर्सनल मामला है। राहुल गांधी ने कहा कि

मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की। गलत जीएसटी लागू की। छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। देश का युवा भटक रहा है। यदि रोजगार बढ़ाना है तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी पड़ेगी। उनका सम्मान बढ़ाना पड़ेगा। उनकी रक्षा करनी होगी। जीएसटी को बदलना पड़ेगा। छोटे व्यापारियों के लिए बैंक के दरवाजे खोलने पड़ेंगे। इसके पहले राहुल गांधी ने भीरा गोविंदपुर में शहीद वीरा पासी की प्रतिमा का अनावरण किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय