Saturday, February 22, 2025

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी की हत्या, ससुर व साले पर हत्या का आरोप

ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास शुक्रवार को एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस का कहना है कि बैंककर्मी ने करीब एक साल पहले गैर बिरादरी की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। लेकिन अब दम्पति में मनमुटाव चल रहा था। मृत युवक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मंजीत मिश्रा शुक्रवार की सुबह थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र स्थित अपने बैंक के ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। लहूलुहान अवस्था में मिले मिश्रा को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

युवक के परिजनों का आरोप है कि बैंककर्मी के साले और ससुर ने उसकी हत्या की धमकी दी थी। मामले में थाना इंदिरापुरम में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक ने एक वर्ष पूर्व एक युवती से शादी की थी। दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। युवती ठाकुर बिरादरी से संबंध रखती है। उन्होंने बताया की शादी के समय से ही मृतक और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के बीच तनाव चल रहा था। उसके साले और ससुर ने उसकी हत्या की धमकी दी थी। इस मामले में थाना इंदिरापुरम में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मिडिएशन हो चुका है।

मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसके ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि मृतक के ससुर और साले का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय