सहारनपुर। सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके के मौहल्ला कोठी वाला निवासी सतपाल उर्फ सत्ता {35}पुत्र मामचंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना नगर में आग तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे मौहल्ले वासियों व भाई रघवीर ने देखा कि मृतक के गले पर चोट के निशान है। परिजनों ने इसकी सूचना थाना चिलकाना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने मौके पर पहुचकर छानबीन की और मृतक के परिजनों से जानकारी ली, परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर फॉरंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव एवं कमरे की जांच की। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व सीओ सदर रूचि गुप्ता मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत हुई है। प्रथम दृष्टा से हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है।