गाजियाबाद। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने नमो भारत यात्रियों के टिकट पर 10 फीसदी छूट के लिए आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लॉयल्टी प्वाइंट लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने द्वि-मासिक यात्री अखबार नमो भारत टाइम्स के पहले संस्करण का भी अनावरण किया।
मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील
प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्वाइंट के तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये के बदले एक अंक प्राप्त होगा। प्रत्येक लॉयल्टी प्वाइंट का 10 पैसा है। इसे यात्रियों के आरआरटीएस कनेक्ट खाते में जमा किया जाएगा। इन प्वाइंट्स का प्रयोग भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि आरआरटीएस कनेक्ट एप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। पेपरलैस टिकटिंग के माध्यम से यह यात्रा को भी सरल बनाएगा। साहिबाबाद स्टेशन पर एनसीआरटीसी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर न्यूज लेटर नमो भारत टाइम्स का अनावरण किया गया।