काठमांडू। नेपाल में फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी समेत 30 लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को उन पर राज्य के खिलाफ अपराध, धोखाधड़ी, संगठित अपराध और साजिश के चार मामलों में मामला दर्ज किया गया।
पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खांड, पूर्व सांसद इंद्रजीत राई और अंगतवा शेरपा, सरकार के सचिव टेकनारायण पांडे, भूटानी शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजाल, नेपाल हज कमेटी के अध्यक्ष समशेर मियां पर भी मुकदमा दायर किया गया है। उन सभी पर राज्य के खिलाफ अपराधों का आरोप भी लगाया गया है।
लोक अभियोजक कार्यालय ने मुकदमा दर्ज कर 28 करोड़ नेपाली रुपये की मांग की है। 22 मई को नेपाल पुलिस ने लोक अभियोजक कार्यालय को इस बारे में एक रिपोर्ट सौंपी थी। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 26 मार्च को जांच शुरू की थी।