गाजियाबाद। खोडा थानाक्षेत्र के प्रकाश नगर खोडा कालोनी निवासी रामचंद्र का कहना है कि वह बीते मार्च माह में हनुमान मंदिर के पास स्थित एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम से रुपये न निकलने पर वहां खड़े दो युवकों ने मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल लिया। इसके बाद उक्त युवकों ने उनके खाते से 2.75 लाख रुपये निकाल लिए।
इस बात का पता उन्हें तब लगा जब वह बैंक गए। बैंक में पता लगा कि उनका एटीएम बदल लिया गया है। इसके बाद उन्होंने खाते का बैलेंस पता कराया तो रुपये निकलने का पता लगा। पीडि़त का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।