गाजियाबाद। खोड़ा थानाक्षेत्र के लोकप्रिय विहार में हो रही पंचायत में अचानक कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडों से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। हमले में कई लोग घायल हो गए और उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
लोकप्रिय विहार खोड़ा निवासी बसरूद्दीन का कहना है कि बुधवार को उनके घर पर एक शादी को लेकर पंचायत हो रही थी। पंचायत में समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान युवती पक्ष के अशफाक, एजाज, अरबाज और नईम निवासी लोकप्रिय विहार लाठी डंडे और लोहे की रॉड लेकर वहां पर पहुंचे। उक्त लोगों ने गाली गलौच करते हुए वहां मौजूद लोगों की पिटाई शुरू कर दी।
अचानक हुए हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में समीर, नासिर और बसरूद्दीन समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बसरूद्दीन की तहरीर पर उक्त हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।