गाजियाबाद। वैशाली में पैसीफिक मॉल के सामने सडक़ के दूसरी तरफ रखे खोखे में गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों खोखे और उनमे रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली की पैसिफिक़ मॉल के सामने रोड के दूसरी तरफ़ मैट्रो पोल के पास दुकानों में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित एक फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग रोड के किनारे लगी दुकान (खोखे) में लगी थी। आग की लपटें बहुत तेजी से फैल रही थी।
फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग को पूर्ण रूप से शान्त किया। फायर यूनिट ने आस-पास के इलाके को त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग कामर्शियल सिलेंडर के फटने से लगी थी। आग की चपेट में आने से दो खोखे और उनमे रखा सामान जलकर राख हो गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।