गाजियाबाद। मोदीनगर में बैंक आफ बड़ौदा की राज चौपला स्थित शाखा के लाॅकर से 19 अक्तूबर को हुई 30 लाख के गहनों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने 56 दिन बाद खुलासा होने का दावा किया। चोरी आदर्शनगर निवासी अंकुश गोयल के लॉकर से हुई थी। पुलिस ने उनके पड़ोस में रहने वाली पूजा गर्ग को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी किए गए गहने बरामद कर लिए। चोरी में पूजा का पति नितिन भी शामिल रहा। उसकी तलाश की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
पूजा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 20 अक्तूबर को करवा चौथ का त्योहार था। इसके एक दिन पहले वह अपने लाॅकर से गहने निकालने के लिए गई थी। गहने निकालते वक्त उसकी नजर बगल वाले लाॅकर पर पड़ी। यह खुला हुआ था। उसने लाॅकर के अंदर देखे तो काफी गहने रखे थे। यह देख उसने चोरी करने की सोच ली।
भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !
उसने पुलिस को बताया कि गहनों को ले जाने के लिए वह तेजी से वापस घर गई। वहां से पति नितिन को साथ लेकर आई। दोनों ने गहने निकाले और बड़े से थैले में लेकर चले गए। पूजा ने पुलिस को बताया कि उसे मालूम था कि लाॅकर रूम में कोई कैमरा नहीं लगा होता है। इसलिए, उसे लगा कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी। करवा चौथ की वजह से कई महिलाएं लाॅकर से गहने निकालने के लिए आई थीं। ऐसे में उसे लगा कि पुलिस को पता नहीं चल पाएगा कि लाॅकर से गहने चोरी किसने किए।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
पूजा ने पुलिस को बताया कि पति नितिन गर्ग निजी कंपनी में काम करते थे। कोरोना के दौरान उनकी नौकरी छूट गई। इससे परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। कुछ दिन पहले पति के कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में लाॅकर खुला देख उसके मन में लालच आ गया।