देवबंद (सहारनपुर)। भायला रेलवे क्रासिंग के निकट एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। मृतक की पहचान थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के 24 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार भायला एवं कासिमपुरा रेलवे क्रासिंग के बीच ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले कागजों से उसकी पहचान मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर के गांव वजदाड़ा निवासी शाहरुख पुत्र फजलू के रुप में हुई है। पुलिस ने स्वजनों को सूचित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक यूनिट ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। मृतक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।