Thursday, January 23, 2025

मंत्रीजी, तीन माह पहले भरे गड्ढे अब फिर से दिखने लगे, केंद्रीय मंत्री के सामने ब्लाक प्रमुख ने उठाया सवाल

मीरजापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। इस दौरान राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क के गड्ढे का मुद्दा उठाया। बताया कि कलवारी से तिकुड़िया लगभग 6.8 किमी मार्ग पर गड्ढे फिर से दिखने लगे हैं। तीन माह पहले ही इसे दुरुस्त कराया गया था लेकिन फिर से वही दशा हो गई है। इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी को जांचकर दुरुस्त करने को कहा।

ब्लाॅक प्रमुख ने यह भी मुद्दा उठाया कि राजगढ़ के जंगलमोहल गांव में एक पूर्वा ऐसा है जहां अभी तक बिजली ही नहीं पहुंच पाई है। इस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि सौभाग्य योजना का तीसरा फेज जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में उक्त पूर्वा में भी बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

नरायनपुर से आए जिला महामंत्री भाजपा व को-आपरेटिव के डायरेक्टर हरिशंकर सिंह ने मुद्दा उठाया कि नरायनपुर से इमिलिया चट्टी लगभग 11 किलोमीटर तक सड़क जलकल विभाग की ओर से खोद दी गई, लेकिन उसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया। ऐसे में बारिश के मौसम में दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री ने उसे दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में ऐसे अनाथ बच्चों को आच्छादित किया जाए जिनके माता-पिता कोविड काल में साथ छोड़ दिए हों।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक में शिकायत दर्ज कराई जाए, उसकी जांच के लिए जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उसके पूर्व संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत कराएं ताकि वह भी मौके पर पहुंचकर कार्य से संतुष्ट हो सकें।

विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि प्रायः जनसुनवाई के दौरान गलत बिजली बिलिंग की अधिकांश शिकायतें आ रही हैं, ऐसे में इसमें सुधार लाया जाए। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की समीक्षा में मंत्री ने जिला खान अधिकारी को निर्देश दिया कि विगत तीन वर्ष में कितनी धनराशि प्राप्त हुई और प्राप्त धनराशि के सापेक्ष क्या-क्या कार्य हुए आदि की सूचना तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं।

सांसद रामसकल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के समीक्षा के दौरान विकास खंड कोन, सीखड़ व मझवां में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि कार्यों की सूची संबंधित सांसद सहित जनप्रतिनिधि को भी उपलब्ध कराएं।

इस दौरान छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, जिलाध्यक्ष अपना दल (सोनेलाल) इं. रामलौटन बिंद आदि थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!