रांची। राजधानी रांची में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है। प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला काफिले के सामने आ गयी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी।
मामला कुछ बढ़ता की एसपीजी की पूरी टीम हथियारों से लैस होकर गाड़ी को घेर लिया। सुरक्षा में तैनात एसपीजी और जिला पुलिस के अधिकारियों ने महिला को हटाया, फिर काफिला आगे की ओर बढ़ा। यह वारदात एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में गार्डन फ्रेश के पास घटी, जो कैमरे में भी कैद है।