देवबंद (सहारनपुर)। गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने पुत्र के साथ मुजफ्फरनगर दवाई लेने के लिए जा रही थी।
देवबंद की रेलवे रोड पुलिस चौकी के प्रभारी राजन पुंडीर ने बताया कि एक महिला ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी वाजिद की पत्नी मेहराना (47) अपने पुत्र सादिक के साथ बाइक द्वारा दवाई लेने मुजफ्फरनगर जा रही थी। जब वह त्रिवेणी शुगर मिल के चौराहे के समीप पहुंची तो इसी दौरान वहां से तेज़ गति से गुजर रही गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमें मां- बेटा घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को लेकर परिजन देवबंद के सरकारी चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव चौधरी ने बताया की मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
उधर, हादसे में महिला की मौत की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया और मृतक महिला के परिजनों बुरी तरह कोहराम मच गया। मृतक महिला के परिवार के लोग सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।