Tuesday, March 11, 2025

शामली मे ठंड का कहर,कड़ाके की ठंड के चलते महिला की मौत

 

 

 

शामली। जनपद में ठण्ड का कहर देखने को मिला है जहाँ पर ठंड के चलते एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है की महिला एक बेघर औरत थी और शहर मे इधर उधर घूमती रहती थी और जहाँ भी जगह मिल जाती थी उसी जगह को अपना आशियाना मानकर वही पर सो जाती थी और बीती रात उसकी मौत हो गई।

 

 

 

मुस्लिम काशी, मथुरा पर दावा छोड़ें, मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना बंद करेंगे : विहिप

 

 

मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के अपर दोआब शुगर मिल के बाहर का है जहाँ पर शुगर मिल के बाहर सो रही महिला की मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और जब महिला के सामान की तलाशी ली गई तो महिला के पास एक बैग भी मिला जिसमे महिला के कुछ कपडे भी मिले जो की भीगे हुए थे।

 

राकेश टिकैत बोले-सरकार जब तक हमारी बात नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा

 

कयास यह लगाए जा रहे है की करीब तीन दिन पहले हुई बारिश मे महिला भीग गई थी और उसके कपडे भी भीग गए थे जिस कारण महिला को ठंड लग गई और महिला की मौत हो गई।

 

 

वही सूचना पर पहुंचे समाजसेवी व सभासद ने भी महिला की मौत का कारण ठंड लगना बताया है साथ नगर पालिका पर लापरवाही बरतने के भी आरोप लगाए है जिसमे उन्होंने कहा है की नगरपालिका की ऐसे लोगो को नियुक्त करना चाहिए जो शहर मेजगह जगह घूमकर ऐसे लोगो की तलाश करें जो की कदके की ठंड मे बाहर सोये रहते है उन्हें वहां से उठाकर नगरपालिका मे बने रेन बसेरे मे ला सके ताकि इस तरह से ठंड के कारण किसी की मौत न हो। महिला की शिनाख्त पूनम पत्नी योगेश निवासी पानीपत के रूप मे हुई है और महिला. का पति पिछले 12 साल से गायब है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय