गाजियाबाद। जिले के थाना कविनगर क्षेत्र में बाजार जा रही महिला को कार सवारों ने अगवा कर पहले नशीला इंजेक्शन दिया फिर तीन युवकों ने कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे रेलवे क्रासिंग पर फेंक दिया।
पीड़िता ने दो आरोपियों को नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक वह रात घर से बाजार के लिए निकली थी। इसी बीच हुंडई वैन्यू कार सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया और कार में पीटा। इसके बाद गले में इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया और शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ भी डाला।
आरोप है कि तीनों युवकों ने कार में ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को एक रेलवे क्राॅसिंग के पास फेंक दिया। युवती ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। मंगलवार को पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर शिकायत के आधार पर दीपक चौहान उर्फ मोहंती एवं वैभव चौहान उर्फ रोबिन और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।