नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा। सदन में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आरोप लगाए। उनके इन आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के बीच तीखी बहस हो गई।
दिल्ली विधानसभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को शुभकामनाएं देने के दौरान आप की नेता आतिशी ने कहा कि विधानसभा में दलित विरोधी कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं।
आतिशी ने अपने बयान में कहा कि मैं पिछली विधानसभा में हमारे साथी रहे और नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता जी, जो अब विधानसभा अध्यक्ष बने हैं, उन्हें बधाई देती हूं। विजेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल में जनता के मुद्दे मजबूती से उठाए हैं। लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि स्पीकर होने के नाते दिल्ली विधानसभा में एक दलित विरोधी और सिख विरोधी कृत्य हुआ है।” उन्होंने सीधे-सीधे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। यह दिखाता है कि भाजपा की मानसिकता दलितों और सिखों के खिलाफ है।”
आतिशी के इन आरोपों पर भाजपा ने तुरंत पलटवार किया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की तस्वीरें साझा कीं और आतिशी के आरोपों को खारिज कर दिया।
अमित मालवीय ने कहा कि यह तस्वीरें दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय की हैं, जहां आज भी सभी महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं। शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए झूठे आरोप और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को अपमानित किया है, लेकिन इसके बावजूद वे सस्ती राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।”
आतिशी के आरोपों और भाजपा के जवाब के बाद विधानसभा में माहौल गरमा गया। आम आदमी पार्टी और भाजपा के विधायकों के बीच नोकझोंक हुई, जिसके चलते कुछ देर के लिए कार्यवाही बाधित भी करनी पड़ी।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा सच छिपा रही है और उसने जानबूझकर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाया। बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी झूठा प्रचार कर रही है और उसका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना है।