गाजियाबाद। साहिबाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र के कड़कड़ मॉडल गांव में रहने वाली सारा (30) पत्नी अनूप सिंह का शव फंदे पर लटका मिला। काम से लौटकर घर पहुंचे अनूप सिंह ने शव लटका देख उसे उतारकर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की शुरुआती छानबीन में घरेलू कलह की बात सामने आई है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सारा मूलरूप से फर्रुखाबाद के राजेपुर थानाक्षेत्र स्थित दहिलीया गांव की रहने वाली थी। पांच साल पहले उसने अनूप सिंह से प्रेम-विवाह किया था। अनूप की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी व बच्चे फर्रुखाबाद में ही रहते हैं।
मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग
एसीपी ने बताया कि शनिवार को जब अनूप कंपनी से काम करके घर लौटा तब सारा का शव फंदे पर लटका था। स्थानीय लोगों की मदद से वह उसे उतारकर अस्पताल ले गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अभी तक किसी तरह का कोई भी आरोप-प्रत्यरोप नहीं है।