गाजियाबाद। गाजियाबाद में ईंट भट्ठा कारोबारी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चॉकलेट और चीज बर्गर का आर्डर देकर डिलीवरी ब्वाॅय का फोन रिसीव नहीं किया। इससे आक्रोशित डिलीवरी ब्वाॅय अपने पांच-छह साथियों के साथ भट्ठा कारोबारी आधार चौधरी के घर पहुंचा और कार, स्कूटी और बाइकों में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने नंदग्राम थाने में तहरीर दी है।
सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज
नदंग्राम थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी आधार चौधरी ईंट भट्ठा कारोबारी हैं। सुबह उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म जेप्टो से चाॅकलेट और चीज बर्गर का ऑर्डर किया। पीड़ित ने बताया कि ऑर्डर की डिलीवरी के लिए उनके पास सुबह करीब नौ बजे फोन आया, उस समय वह दूसरे मोबाइल पर व्यस्त रहे। कुछ देर बाद जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो कॉलर ने उनके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर डिलीवरी ब्वाॅय ने उन्हें कुछ देर में ही सबक सिखाने की धमकी दी।
आधार चौधरी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे उनके आवास पर तीन-चार बाइकों पर सवार पांच-छह युवक पहुंचे। गाली-गलौज कर घर में खड़ी दो कार, दो स्कूटी और एक बाइक में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने घर में छिपकर आरोपियों से जान बचाई। शोर शराबा सुनकर उनके मुंशी प्रिंस उर्फ कालू मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। आरोपियों ने प्रिंस उर्फ कालू पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिए और हवाई फायरिंग कर भाग गए।
मौके पर पहुंची नंदग्राम पुलिस ने घायल प्रिंस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पीड़ित के नजदीकी गांव निवासी आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को नामजद और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।