सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना नागल क्षेत्र में गांव पांडोली रेलवे क्रासिंग पर 34 वर्षीय महिला बिमलेश की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
जानकारी के मुताबिक गांव खजूरवाला निवासी बिमलेशी पैदल ही अपने मायके गांव रसूलपुर खेड़ी जा रही थी। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मृतका के देवर कालूराम ने मौके पर पहुंचकर अपनी भाभी के रूप में शव की शिनाख्त की। अभी यह मालूम नहीं हो पाया कि इस महिला ने खुदकुशी की या फिर हादसे का शिकार हुई।