मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद हुए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एवं एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर विष्णु कुमार को थाना क्षेत्र के बिजली बम्बा क्षेत्र डम्पिंग यार्ड में धारा 5/25(8) आर्म्स एक्ट व 111(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राजकुमार निवासी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर की अपनी क्रेटा गाडी से अवैध पिस्टल के साथ आने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के आधार पर थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान डम्पिंग यार्ड से एक क्रेटा गाडी को रूकवाकर वांछित अभियुक्त राजकुमार को एक अवैध पिस्टल व 35 हजार रूपये नगद व उसके साथी यशपाल सिहं निवासी थाना गौण्डा जनपद अलीगढ को एक अवैध पिस्टल व 35000/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि मैं मुईज को वर्ष 2021 से जानता हूं । और 2021 से ही उससे पिस्टल खरीदकर बेचने का काम कर रहा हूँ। मैं एक बार में मुईज से 3 से 5 पिस्टल 30 हजार रूपये प्रति पिस्टल खरीदता था और फिर उसे अपने साथी यशपाल सिहं को बढाकर करीब 40 हजार रूपये की बेच देता था।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
मैने अब तक करीब 35 से 40 पिस्टल बेची है। यशपाल के अलावा मेरा एक साथी लोकेन्द्र फौजी व एक अन्य साथी राजीव जो कि एक्सीडेन्ट में मर चुका है व अमन तोमर निवासी खुर्जा है और हम सब लोग मिलकर अपना पूरा गैंग चलाते है और अवैध पिस्टलों की खरीद-फरोख्त करते है । अभियुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि मैं राजकुमार को 2021 से जानता हूँ और राजकुमार से मैं 45 हजार रूपये में पिस्टल खरीद कर 50 हजार रूपये से 60 हजार रूपये में अपने साथी गोलू उर्फ विनय व अजीत, राज को बेचता हूँ । हम लोग बहुत ही शातिराना तरीके से अपना काम करते है । इसीलिये आज तक पुलिस से बच रहे है।