मेरठ। रिटायर्ड पशु चिकित्साधिकारी और उनकी पत्नी को बेटा व पुत्रवधू परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नया बंसीपुरा सूरजकुंड निवासी डाॅ. मुनेश गुप्ता (75) पत्नी के साथ अपने मकान के निचले हिस्से में रहते हैं। बेटा आलोक गुप्ता और उसकी पत्नी वंदना ऊपरी मंजिल पर रहते हैं।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
आरोप है कि बेटा और बहू मकान अपने नाम कराने का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। आलोक और वंदना की यह दूसरी शादी है। पीड़ित का कहना है कि पेंशन की रकम से गुजारा कर रहे हैं। पुत्रवधू दोनों बेटियों और दामाद को झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर चुकी है।
आरोप लगाया कि ऊपर जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। जाल को ढक दिया है। इससे धूप और हवा भी नहीं आती। मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए वह दिल्ली जाते हैं तो बेटा मकान में तोड़फोड़ कर तीसरी मंजिल पर कमरा बनाने की कोशिश करता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।