मेरठ। हापुड रोड पर चीनी मांझे की से गर्दन कटने से बाइक सवार 28 वर्षीय जाकिर काॅलोनी निवासी युनुस (28) गंभीर घायल हो गया। उसे जौहर अस्पताल में भर्ती कराया है। गर्दन पर 15 टांके लगे हैं। कॉलोनी निवासी शौकीन ने बताया कि उसका भतीजा युनुस बढ़ई का काम करता है। वह वर्तमान में शॉप्रिक्स माॅल के पास काम कर रहा है।
वह बाइक पर घर जा रहा था। जब वह बाइक से हापुड़ रोड पर जौहर अस्पताल के पास पहुंचा तो तभी कटकर आई पतंग के चीनी मांझे ने उसे चपेट में ले लिया। मांझे से उसकी गर्दन कट गई। उसने बाइक के ब्रेक लगाए तो वह गिर पड़ा। उसे खून से लथपथ पड़ा देखकर भीड़ लग गई। राहगीरों ने परिजनों को सूचना देकर उसे पास ही मौजूद जौहर अस्पताल में भर्ती कराया। चाचा के अनुसार उसकी गर्दन में 15 टांके आए हैं। उसकी हालत गंभीर बनी है।