नयी दिल्ली-राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने पर राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
आयोग ने मंगलवार को यहां बतायाा कि इस घटना से आयोग क्षुब्ध है और आरोपियों के विरुद्ध सख्त काार्रवाई की सिफारिश करता है। आरोप है कि इस महिला की हत्या में उसकी सास और पति की संलिप्तता है। फिलहाल ये दोनों फरार है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर स्वत् संज्ञान लिया है और पूरे मामले की जांच नियत समयसीमा की भीतर सुनिशि्चत करने के लिए उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जानी चाहिए। आयोग ने कहा है कि आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाया जाना चाहिए। आयोग ने तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।