ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में इस समय योजनाएं आते ही हाथों हाथ बिक जा रही हैं। प्राधिकरण में जमीन, दुकान और मकान के दाम आसमान छू रहे हैं। यमुना प्राधिकरण जब भी कोई योजना को लॉन्च करता है, तो उसमें बड़ी संख्या में आवेदक आवेदन करते हैं। इसी कड़ी में यमुना अथॉरिटी ने होटल के लिए भूखंडों की योजना निकाली थी। इसमें यमुना अथॉरिटी को रिजर्व प्राइस से ज्यादा की रकम प्राप्त हुई है।
प्राधिकरण के सेक्टर-28 में होटल भूखंड के आवंटन की योजना में 5,000 स्क्वायर मीटर, 10,000 स्क्वायर मीटर और 20,000 स्क्वायर मीटर के 5 भूखंड को ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित करने की योजना निकाली गई थी। इस योजना में से दो भूखंड 5,000 स्क्वायर मीटर और 10,000 स्क्वायर मीटर पर ही चार आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों पर मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ई-ऑक्शन के जरिए प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें दोनों भूखंड की कुल बिड प्रीमियम लगभग रुपए 96.41 करोड़ की थी।
इस बिड प्राइस में प्राधिकरण को 122.48 करोड़ प्राप्त हुआ है। उक्त भूखंड पर होटल बनने के साथ हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में यमुना अथॉरिटी इस समय प्रदेश सरकार के लिए राजस्व में नंबर एक बनी हुई है। अप्रैल, मई और जून की पहली तिमाही में अथॉरिटी ने अपने लाभ का 506 करोड़ का लक्ष्य रखा था, वह इसके बेहद करीब पहुंच चुकी है। अभी तक अथॉरिटी को करीब 338 करोड़ मिले हैं।