फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तिहरे हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। इस मामले अभी तक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में मंगलवार से पुलिस लगातार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी तलाश में जुटी थी। फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में चुनावी रंजिश में प्रधान रामदुलारी के पुत्रों विनोद सिंह उर्फ पप्पू, अनूप सिंह उर्फ पिंकू और पौत्र अभय प्रताप की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी इंटेलिजेंस विंग टीम, थाना खागा पुलिस टीम व थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थाना हथगाम में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग की जा रही थी। थाना खागा में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में कुछ अभियुक्त आ रहे थे, उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। इनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इनके पास एक गाड़ी भी बरामद हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना हथगाम में जो हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है, उसमें चार गिरफ्तारी हो चुकी है।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
सभी पक्षों की जांच करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी प्रेमनगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी। पुलिस टीम ने कार रोकने का इशारा किया, तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस के घेराबंदी करने पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का पुत्र पीयूष सिंह के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
दूसरा व्यक्ति सज्जन सिंह के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह, अभय सिंह और रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।