नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में बीते दिनों पुलिसकर्मी बनकर एक शख्स के साथ लाखों रुपये की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों सेक्टर-113 क्षेत्र में एक साथ तीन चार लोग शराब पी रहे थे। ये लोग आपस में परिचित थे। आरोप है कि तभी कुछ लोग कार से आए और एक शख्स के साथ लूटपाट की। युवक से कुछ कैश छीन लिया और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी करा लिया। इस तरह करीब 18 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं आरोपी लैपटॉप व अन्य सामान भी ले गए।
इस घटना के खुलासे के बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस व सर्विलांस सैल ने लूट की घटना में शामिल कोमल सिंह यादव पुत्र हरिनन्दन तथा आरूष त्रिपाठी पुत्र राम प्यारे तिवारी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर मुकदमा से संबंधित माल लूट के 6 लाख रूपये नकद, दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त कोमल व आरूष द्वारा बताया गया कि उसके साथी दीपांशु व शोभित ने बताया था कि अश्विन और रजत के पास नोएडा फ्लैट पर बहुत पैसा कैश में है, उसे अगर धमकाया जाए और उसे पुलिस का नाम लेकर डराया जाए तो काफी पैसा मिल जायेगा। दीपांशु व शोभित तथा हम दोनों ने अपने अन्य साथी गौरव एंव उत्कर्ष के साथ मिलकर योजना बनाकर 18-19 अप्रैल 2025 की रात्रि में उक्त घटना को अंजाम दिया। योजना के अनुसार दिपांशु और शोभित पहले अश्विन व रजत के फ्लैट सेक्टर-76 नोएडा पर आये और उन्हें शराब पीने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
जैसे ही वे थोड़ा आगे आये तो कोमल सिंह और आरूष ने स्कोर्पियो गाड़ी तथा इनके अन्य साथी उत्कर्ष और गौरव ने क्रेटा गाड़ी से एक्सयूवी गाड़ी को आगे-पीछे से लगाकर बीच में घेर लिया और स्वयं को पुलिसवाला बताते हुये रजत और अश्विन को एक्सयूवी से उतारकर योजना के तहत अश्विन को क्रेटा कार में और रजत को अपने साथ स्कोर्पियो में बैठा लिया। अभियुक्तों द्वारा इनके साथ मारपीट कर हथियारों के बल पर इनसे पैसे मांगे गए तो अश्विन ने बताया कि फ्लैट की तरफ चलो जिस पर उत्कर्ष ने रजत को हथियार लगाकर अश्विन से कहा कि ऊपर फ्लैट में रखे पैसे लेकर नहीं आये तो रजत को गोली मार देंगे। दीपांशु को अश्विन के साथ भेजकर फ्लैट में रखे 7.5 लाख रूपये मंगवाकर ले लिए। जिसके बाद इन्होंने अश्विन व रजत के खाते से अपने व अपने अन्य साथियों के बैंक खातों में 11 लाख 20 हजार रूपये ट्रांसफर करायें और इनसे 3 लैपटॉप व दोनों के चारो मोबाइल फोन तथा रजत की चेन, अंगुठी और पर्स आदि लूट लिये और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद लूटे हुए माल में से आपसी सहमति से नकद पैसों से कोमल व आरूष के हिस्से में आये 3-3 लाख रूपये, 1-1 लैपटॉप और 1-1 लूटा हुआ आईफोन ले लिया था बाकी लोग बचा हुआ सामान लेकर दोनो गाड़ी क्रेटा और एक्सयूवी से चले गये। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे है।