नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) भी सेक्टर-18 में हाईटेक कार्यालय बनाने जा रहा है। यीडा के नए कार्यालय का डिजाइन तैयार हो गया है। यह 5 मंजिला कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नया कार्यालय 319.38 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि नए कार्यालय में करीब 8,340 वर्ग मीटर क्षेत्र में कॉमन फैसिलिटी विकसित होगी। इसके अलावा पार्क, कमरे आदि का निर्माण होगा। वहीं कार्यालय में 1169 गाड़ियों के लिए पार्किंग बनेगी। इनमें 569 पार्किंग बेसमेंट और 508 पार्किंग सील्ट होगी। इसके अलावा शेष वीआईपी पार्किंग बनाई जाएगी। डिजाइन तैयार होने के बाद प्राधिकरण ने इसका निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि कुछ कागजी औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यालय निर्माण शुरू होने के बाद 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा समय मे यमुना प्रिाधिकरण का कार्यालय सेक्टर ओमेगा-2 में चल रहा है। यहां आने के लिए जेवर के लोगों को काफी दूरी तय करना पड़ता है। मई महीने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने की भी संभावना है, जबकि यमुना क्षेत्र में काफी कंपनियों का विकास कार्य शुरू हो गया है।