Monday, December 23, 2024

सोशल मीडिया पर छाए योगी आदित्यनाथ, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 70 लाख के पार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी के फॉलोअर्स की संख्या अब 70 लाख का आंकड़ा पार चुकी है।

हाल ही सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने के बाद अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या में अब नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

फॉलोअर्स की इस संख्या को पार करने वाले योगी तीसरे भारतीय राजनेता हैं। उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7.97 करोड़ और गृहमंत्री अमित शाह के 78 लाख फॉलोअर्स हैं। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 2017 में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने जिस तरह राज्य में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून और व्यवस्था में व्यापक सुधार किए, उससे उनकी लोकप्रियता नितदिन नए मुकाम पर पहुंच रही है।

इंस्टाग्राम पर एमयोगी_आदित्यनाथ नाम से सक्रिय योगी ने मार्च 2015 में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पदार्पण किया था। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 2015 से लेकर अब तक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3,273 पोस्ट कर चुके हैं। इन पोस्ट्स में विभिन्न कार्यक्रमों में दी गई उनके भाषण के साथ ही कन्यापूजन करते, खिलाड़ियों समेत विभिन्न पर्सनालिटीज के साथ मुलाकात करते और ऐतिहासिक अवसरों पर मुख्यमंत्री द्वारा शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जिन्हें लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर विपक्ष का कोई भी नेता उनके आसपास तक नहीं है। इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है।

सोशल मीडिया पर योगी की गिनती सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में होती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स के आंकड़े को पार कर लोकप्रियता का नया कीर्तिमान स्थापित किया था। एक्स पर फिलहाल योगी के 2.62 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं।

वर्तमान में कू एप पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 68 लाख है और इस प्लेटफॉर्म पर वह फॉलोअर्स के मामले में सबसे ऊपर हैं। योगी ने हाल ही में वॉट्सएप चैनल पर भी एंट्री की है, जिसमें 2.94 लाख फॉलोअर्स उनसे जुड़ चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय