Sunday, May 19, 2024

ब्याज दर में जल्द कमी नहीं होने के संकेत से शेयर बाजार लुढ़का

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में शीघ्र कोई कमी नहीं किये जाने के संकेत से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो, धातु और तेल एवं गैस समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लुढ़क गया।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 316.31 अंक का गाेता लगाकर 65512.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.55 अंक की गिरावट लेकर 19528.75 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.09 प्रतिशत बढ़कर 32,368.80 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,789.58 अंक पर पहुंच गया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस दौरान बीएसई में कुल 3956 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ, जिनमें से 1860 में बिकवाली जबकि 1907 में लिवाली हुई वहीं 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां गिरावट जबकि शेष सात तेजी पर रही।

बीएसई के 15 समूहों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान ऊर्जा 1.15, कमोडिटीज 0.20, सीडी 0.01, एफएमसीजी 0.50, वित्तीय सेवाएं 0.20, हेल्थकेयर 0.24, आईटी 0.21, दूरसंचार 0.09, यूटिलिटीज 0.72, ऑटो 1.21, बैंकिंग 0.33, धातु 0.78, तेल एवं गैस 1.30, पावर 0.82 और टेक समूह 0.18 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.33, जापान का निक्केई 1.64 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.69 प्रतिशत लुढ़क गया वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 15 अंक फिसलकर 65,813.42 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 65,344.59 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लिवाली की बदौलत दोपहर बाद यह 65,813.50 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 65,828.41 अंक के मुकाबले 0.48 प्रतिशत की गिरावट लेकर 65,512.10 अंक पर रहा।

निफ्टी भी 16 अंक उतरकर 19,622.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,479.65 अंक के निचले जबकि 19,623.20 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,638.30 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत लुढ़ककर 19,528.75 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की गिरावट पर रही 19 कंपनियों में से मारुति ने सबसे अधिक 2.46 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही एनटीपीसी 1.83, टाटा मोटर्स 1.59, सन फार्मा 1.48, आईसीआईसीआई बैंक 1.23, एचडीएफसी बैंक 1.22, रिलायंस 1.20, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 1.14, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.08, आईटीसी 1.05, टाटा स्टील 0.78, नेस्ले इंडिया 0.64, टेक महिंद्रा 0.62, कोटक बैंक 0.56, टीसीएस 0.44, पावरग्रिड 0.28, विप्रो 0.21, भारती एयरटेल 0.16 और इंफोसिस के शेयर 0.10 प्रतिशत टूटे।

वहीं, बजाज फाइनेंस 2.04, एलटी 1.68, टाइटन 1.50, बजाज फिनसर्व 1.30, एसबीआई 0.71, अल्ट्रासिमको 0.54, एक्सिस बैंक 0.31, इंडसइंड बैंक 0.26, एचसीएल टेक 0.19, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.17 और एशियन पेंट ने 0.17 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय