Friday, April 11, 2025

वाराणसी में योगी आदित्यनाथ की जनसभा आज शाम चार बजे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे यहां जगतपुर इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहेंगे।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी सहित भाजपा के पदाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार शाम सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। जीटी रोड से जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क बनाई गई है।

मुख्यमंत्री लखनऊ से अपराह्न साढ़े तीन बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से कार से सभास्थल पर पहुंचेंगे। सभा के बाद वह करखियांव स्थित इंटीग्रेटेड पैक हाउस से 40 मैट्रिक टन आम लेकर शारजाह जाने वाले कार्गो को हरी झंडी भी दिखाएंगे। जीआई टैग लगा आम पहली बार खाड़ी देश शारजाह भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  चैत्र नवरात्रि की नवमी को मां सिद्धिदात्री का पूजन, देशभर के मंदिरों में जुटे भक्त
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय