गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद आचार संहिता हट चुकी है। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बैक टू बैक कई बड़े फैसले ले रही है। मंगलवार को लखनऊ में योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें गाजियाबाद में HRIT और बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय खोले जाने का भी प्रस्ताव है।
HRIT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 58 पर स्थित है। करी 22.5 एकड़ में फैले इस कॉलेज ने विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मानक पूरे कर लिए हैं। ऐसे में यूपी सरकार ने कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा देने का निर्णय लिया है। HRIT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन अनिल अग्रवाल हैं।