Thursday, April 17, 2025

योगी कैबिनेट की मीटिंग हुई खत्म, 29 अहम फैसले, किसानों को भी मिला तोहफा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आवास पर चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 29 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। हरदोई , सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ समेत 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा। किसानों को नलकूप के बिजली बिल मे 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इससे सात करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। अनपरा मे 800 मैगवाट की 2 यूनिट लगेगी। 50 महीनो मे पहली यूनिट लगेगी।

 

1–किसानों को नल कूप के बिजली बिल मे 100 प्रतिशत छुट दी जाएगी। इस्से 7 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा।

2–उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति अध्यादेश का मंजूर

3-अनपरा मे 800 मैगवाट की 2 यूनिट लगेगी। 50 महीनो मे पहली यूनिट लगेगी

4–ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी। 2023 में भारत सरकार ने मिशन बनाया। 2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो करने का लक्ष्य। 4 साल एक मिलियन मीट्रिक टन हर साल ग्रीन हाइड्रोजन पैदा होगी। 5045 करोड़ तक की सब्सिडी। पहले 5 उद्योगों को 40 परसेंट तक की छूट। एनर्जी बैंकिंग की भी सुविधा मिलेगी। इंट्रा स्टेट ट्रांसफर चार्ज पर 100 परसेंट की छूट। इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में 100 परसेंट की छूट। सरकारी कंपनियों को 1 रुपए की लीज पर जमीन। प्राइवेट निवेशकों को 15000 रूपय प्रति वर्ष की दर पर लीज।

5–मात् भूमि अर्पण योजना को मंजूरी

-इसके तहत 40 प्रतिशत सहायता सरकार देगी। 60 प्रतिशत काम निजी व्यक्ति वहन करेंगे। इसके जनहित के ढेरों काम विदेश मे बसे भारतीय करा सकेंगे।

6–\राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव पास, जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा. हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा

यह भी पढ़ें :  राम मंदिर भवन निर्माण समिति के चेयरमैन बोले, 15 मई तक मंदिर निर्माण होगा पूर्ण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय