Sunday, December 22, 2024

गुरुग्राम में शराब की दुकान के कर्मियों की पिटाई का आरोप, DIG के बेटे गिरफ्तार

गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस के एक पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के दो बेटों सहित चार लोगों को गुरुग्राम के सेक्टर-62 इलाके में एक शराब की दुकान के कर्मचारियों को शराब देने से मना करने पर कथित रूप से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों की पहचान डीआईजी के दोनों बेटों विशाल धनखड़, नवदीप धनखड़ के अलावा करण उर्फ कुलवंत और इरु कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि 3 और 4 जून की दरम्यानी रात आरोपी युवक सेक्टर-62 स्थित एक शराब के ठेके पर शराब खरीदने गए थे। सेल्समैन ने उन्हें शराब देने से मना कर दिया, क्योंकि आधी रात हो चुकी थी और ठेका पहले ही बंद हो चुका था। मना करने पर युवकों ने कर्मचारियों की लाठियों से पिटाई कर दी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, “उन्होंने शराब की दुकान के कर्मचारियों के साथ लड़ाई की और दुकान के बाहर हंगामा किया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को पकड़ लिया।”

आरोपी के खिलाफ सेक्टर 65 थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय