गाजियाबाद। अब भारतीय रेलवे की तरह यात्री नमो भारत ट्रेन की लाइव लोकेशन के साथ ही लाइव पार्किंग स्टेटस भी एप पर जान सकेंगे। एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए आरआरटीएस कनेक्ट एप पर ग्राउंड ब्रेकिंग लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और लाइव पार्किंग स्टेटस का फीचर लाॅन्च किया है।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
एनसीआरटीसी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर यात्रियों को ट्रेन के आगमन की पल-पल जानकारी देगा। इससे उन्हें पता चलता है कि अगली ट्रेन उनके स्टेशन पर कब आएगी। ट्रेन आगमन के समय के अलावा, यह सुविधा अगले स्टेशन के साथ-साथ दूरी और अनुमानित आगमन समय के बारे में भी देगी। इसी तरह स्टेशनों पर लाइव पार्किंग स्टेटस सुविधा भी उपलब्ध कराएगी, जिसमें पार्किंग स्थानों की वर्तमान व्यस्तता देख सकते हैं, जिससे उन्हें अपने वाहनों को कहां पार्क करना है, इस बारे में पहले से ही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मेरठ तक आरआरटीएस स्टेशनों पर 8,000 से अधिक वाहनों को खड़ी करने की सुविधा है