मुजफ्फरनगर। जिले में युवाओं द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को नमन करते हुए उनकी एक भव्य शोभा यात्रा पुरे जोश के साथ बिना किसी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष व किसी आयोजक के द्वारा निकाली गई है।
यात्रा रामपुर तिरंगा चौक से शुरू होकर रूड़की रोड स्थित अहिलयाबाई चौक, शिव चौक, झांसी की रानी चौक, प्रकाश चौक, महावीर चौक से होते हुए राजकीय मैदान में राष्ट्रगान के गुणगान के साथ संपन्न हुई जिसमे काफी संख्या में युवा दिखाई दिए।
इस शोभायात्रा में की विशेषता ये रही की इस यात्रा में पहले ही ये तय कर लिया गया था कि इस शोभा यात्रा में युवा शक्ति किसी भी पार्टी संगठन या किसी भी नेता का कोई हस्तकक्षेप नहीं होने देगी। क्योंकि सभी की विचारधारा भिन्न-भिन्न है। और हम युवाओं में देश भक्ति जागृत करना, भाईचारा बनाय रखना, अनेकता में ऐकता, युवा ऐकता बनाए रखने का सन्देश देने चाहते है।