Sunday, March 16, 2025

जिलाधिकारी ने निशुल्क वस्त्र व तिरंगा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मेरठ। आज खालसा हेल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा  मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत निःशुल्क तिरंगा एवं वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने  खालसा हेल्प फाउंडेशन के वस्त्रों एवं तिरंगा से  सुसज्जित वाहन को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ज़िलाधिकारी ने खालसा हेल्प फाउंडेशन संस्था के सभी सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि  गरीब-असहाय की मदद करना पुण्य का कार्य है ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हरप्रीत मान व पंजाबी समाज महासमिति के प्रदेश  अध्यक्ष निशांत परूथी ने डीएम महोदय को संस्था का पटका पहनाकर स्वागत किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान व संरक्षक गुरमीत साहनी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत खालसा हेल्प फाउंडेशन की टीम द्वारा घर-घर जाकर तिरंगा एवं निःशुल्क वस्त्र वितरण करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा । ये अभियान संस्था ने पिछले वर्ष भी 15 अगस्त पर ज़रूरतमंदों में निःशुल्क वस्त्र  वितरण एवं तिरंगा देकर मनाया था ।
इस अवसर पर संस्था के  राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान , संरक्षक गुरमीत साहनी जी, सलाहकार महेश चौधरी , प्रभारी रिंकु कुमार,प्रदेश अध्यक्ष हरिंदरप्रीत, प्रदेश सचिव गुरुदयाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष रणजीत खालसा ,हरगोबिंद सिंह, सुरेंद्र ढीगरा , सुखदेव सिंह, बादल ठाकुर, गोलू, प्रभात, मयंक धामा, अभिषेक धामा उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय