मेरठ। मेरठ के सरधना में गांव कुलंजन में एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। बताया गया कि एचटी लाइन छत के ऊपर से गुजर रही है। ऊर्जा निगम की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। एसडीएम पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। वहीं ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।
मृतक मोहम्मद अली पुत्र पीरू राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार की सुबह गांव के ही संजय के निर्माणाधीन मकान का लिंटर डालते समय एचटी लाइन की चपेट में आ गया।
बताया कि बिना शट डाउन के ही मकान मालिक ने लिंटर कार्य शुरू कराया था। कई वर्षों से एचटी लाईन मकान के ऊपर से हटाने की मांग कर चुके हैं। हादसे को लेकर कई घंटे हंगामा चला। भारी विरोध के चलते एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर व सीओ संजय जयसवाल ने सांत्वना देकर ग्रामीणों को समझाया। साथ ही आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया।