शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव बरवाला के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। तितावी थाना क्षेत्र के गांव निरोत्तमपुर निवासी 35 वर्षीय संदीप अपनी बेटी वंशिका (18 वर्ष) और भतीजे कार्तिक (16 वर्ष) के साथ रविवार शाम बरवाला से दवाई लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वे गांव बरवाला से आगे पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
सोमवार दोपहर, गांव निरोत्तमपुर के दर्जनों ग्रामीण बरवाला के गेट पर पहुंचे और अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन राजकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।