मेरठ। ब्रह्मपुरी के लक्ष्मणपुरी निवासी पवन (34) को दूसरे मोहल्ले में रहने वाले युवकों ने पांच दिन पहले लाठी-डंडो से बुरी तरह से पीटा। शनिवार सुबह पवन की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और मौत के बाद रिपोर्ट दर्ज की।
नाराज परिजन व अन्य लोगों ने ब्रह्मपुरी थाने के बाहर शव रखकर जमा लगा दिया। तीन घंटे तक हंगामे के बाद अधिकारियों ने जाम खुलवाया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की लापरवाही की जांच की जा रही है, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पवन( 35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक ने अपनी मौत से पहले अस्पताल में एक वीडियो बनाया। इसमें युवक ने कहा- पुलिस ने मेरी मदद नहीं की। अगर मदद की होती तो आज मैं इस हालत में नहीं होता।
इस पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर को सुमन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर ने समय पर मुकदमा नहीं लिखा, मुकदमा लिखने में लापरवाही पर एक्शन हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर ने लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई की गई है।