मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के पार्श्वनाथ सोसायटी में बीते साल भाजपा नेता अनुज चौधरी की सरेशाम हत्या का आरोपी सतेंद्र, जो एक लाख का इनामी था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफजलगढ़ निवासी आरोपित सतेंद्र को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर मझोला पुलिस को सौंप दिया। मझोला पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम
बीते साल भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या उस समय हुई थी, जब वे शाम के समय अपने घर के बाहर टहल रहे थे। घटना के दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए पहली गोली मारी। उनके साथ मौजूद पुनीत चौधरी ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावर ने उसे धमकाते हुए दूर रहने को कहा। इसके बाद आरोपितों ने अनुज चौधरी के सिर पर दो और गोलियां मारीं और घटनास्थल से फरार हो गए।
इस मामले में अब तक दो आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि सतेंद्र फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पहले इनाम घोषित किया गया था, जिसे हाल ही में एडीजी द्वारा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त
एसटीएफ की टीम ने सतेंद्र को अफजलगढ़ से गिरफ्तार किया और मझोला पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि सतेंद्र से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस प्रकरण में और भी खुलासे हो सकते हैं।
भाजपा नेता अनुज चौधरी के परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी पर राहत जताई है और मामले में जल्द से जल्द न्याय की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस गिरफ्तारी को कानून व्यवस्था की सफलता बताया है और प्रशासन से तेजी से मामले की कार्रवाई पूरी करने का अनुरोध किया है।