गाज़ियाबाद (इंदिरापुरम)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदिरापुरम के बुद्ध चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार को इस आतंकी हमले का माकूल जवाब देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने शहीद हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने “जय श्रीराम” के नारों के साथ बुद्ध चौक पर एकत्र होकर भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों की भी भागीदारी रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, आतंकियों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दिया जाएगा।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए बुद्ध चौक की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई, जिसे पुलिस प्रशासन ने तत्परता से नियंत्रित किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा गया।
प्रदर्शनकारियों ने अपने नारों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अब बर्दाश्त की सीमा पार हो चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।